मिरे एसेट स्मॉलकैप फंड में मजबूती, 37 रुपए 45 पैसे से 54 रुपए 70 पैसे तक की छलांग

ETF Price Update : 25 अगस्त के कारोबारी सत्र में मिरे एसेट निफ्टी स्मॉलकैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 ईटीएफ हल्की तेजी के साथ 45 रुपए 65 पैसे पर बंद हुआ पिछले कारोबारी सत्र में यह 45 रुपए 40 पैसे पर बंद हुआ था यानी इसमें 0.55 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है।

आज के कारोबार में यह ईटीएफ 45 रुपए 30 पैसे के न्यूनतम और 45 रुपए 96 पैसे के उच्चतम स्तर तक गया कारोबार के दौरान औसत वॉल्यूम 16 लाख 80 हजार यूनिट्स का दर्ज किया गया इस ईटीएफ का पी ई रेशियो उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह इंडेक्स आधारित है और इसमें डिविडेंड यील्ड की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

ETF Price Update

सालभर का प्रदर्शन और मौजूदा स्तर

पिछले एक साल में इस ईटीएफ का प्रदर्शन निवेशकों के लिए बेहतर रहा है यह 37 रुपए 45 पैसे के न्यूनतम स्तर से 54 रुपए 70 पैसे के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है यानी इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है स्मॉलकैप सेगमेंट पर फोकस करने वाला यह ईटीएफ बाजार की चाल के साथ तेज मूवमेंट करता है और इसमें वोलैटिलिटी भी ज्यादा रहती है।

निवेशकों के लिए संकेत

स्मॉलकैप सेगमेंट हमेशा हाई रिस्क हाई रिटर्न के लिए जाना जाता है इस ईटीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म होराइजन के साथ ही एंट्री करनी चाहिए शॉर्ट टर्म में इसमें उतार चढ़ाव बना रहेगा लेकिन स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी आने पर यह ईटीएफ बेहतर रिटर्न दे सकता है मिरे एसेट का यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो डायवर्सिफाइड और स्मॉलकैप आधारित एक्सपोजर चाहते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

Leave a Comment