Shakti Pump Share : इंडिपेंडेंस मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने लोंग टर्म पोर्टफोलियो के लिए सोलर पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स को चुन लिया है यह शेयर अपने हाई से फिलहाल 43% नीचे चल रहा है कंपनी को मल्टीबैगर कहा जाता है क्योंकि पिछले 3 सालों में इसने 875% तक का जबरदस्त रिटर्न उपलब्ध कराया है।
शेयर बाजार इस इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव भरा दिखाई दे रहा है और निफ्टी 24500 की रेंज में घूम रहा है मौजूदा हालात निवेशकों को क्वालिटी स्टॉक को कम दाम पर लेने का अवसर प्रदान कर रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने तीन स्टॉक को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए चुना है इसमें शक्ति पंप्स भी शामिल है आइये समझते हैं इन कंपनियों के शेयर का मौजूदा स्तर क्या है हाई से कितना नीचे है और इनके लिए आगे क्या लक्ष्य तय किया गया है।
शक्ति पंप शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने दिया प्राइस और टारगेट प्राइस
लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से एक्सपर्ट ने शक्ति पंप को यह अहम माना है फिलहाल यह शेयर 805 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है अगर इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर की बात करें तो 1398 रुपए और निचला स्तर 653 रुपए गया है साल 2025 में मार्च के दौरान इसने 755 रुपए का लो बनाया गया था अपने हाई से यह स्टॉक अब तक 43% गिर चुका है एक्सपर्ट ने इसके लिए 1092 रुपए का लक्ष्य तय किया गया है यानी इसमें 35% तक ऊपर जाने की क्षमता एक्सपर्ट द्वारा देखी जा रही है।
संस्थागत निवेशकों का भरोसा शक्ति पंप्स पर कायम
संस्थागत निवेशकों का भी भरोसा इस पर कायम बना हुआ है मार्च तिमाही के आधार पर FLL की हिस्सेदारी 5.72 प्रतिशत और DLL की हिस्सेदारी 6.42 प्रतिशत रही जबकि पिछली तिमाही में यह क्रमशः 5.06% और 4.84% थी शक्ति पंप्स ने रिटर्न के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन यहां पर किया गया है इस साल अब तक इसमें -27% का रिटर्न रहा 1 साल में 12% 2 साल में 575 प्रतिशत है और 3 साल में 875% का मुनाफा निवेशकों को मिल चुका है।
डिस्क्लेमर स्टॉक में निवेश संबंधी राय ब्रोकरेज हाउस एक्सपर्ट द्वारा साझा की जाती है यह लेखक के निजी विचार नहीं है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना जरूरी है।