Brightcom Group Share : डिजिटल विज्ञापन और टेक्नोलॉजी कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में 22 अगस्त के कारोबारी सत्र में मजबूती देखने को मिली स्टॉक 5.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.68 रुपए पर बंद हुआ पिछले कारोबारी सत्र में यह 15.84 रुपए पर बंद हुआ था यानी निवेशकों को शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न मिला है।
पिछले पांच कारोबारी दिनों में भी स्टॉक ने लगातार तेजी दिखाई और 15.50 रुपए के स्तर से बढ़कर 16.68 रुपए तक पहुंच गया आज के कारोबार में ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर 16.13 रुपए के न्यूनतम और 17.00 रुपए के उच्चतम स्तर के बीच रहा कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3367 करोड़ रुपए है औसतन 2 करोड़ 11 लाख 80 हजार शेयरों का दैनिक कारोबार दर्ज होता है कंपनी का पी ई रेशियो 4.42 है और इसमें डिविडेंड यील्ड उपलब्ध नहीं है।

सालभर का प्रदर्शन और मौजूदा स्तर
ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर बीते एक साल में 7.69 रुपए के न्यूनतम स्तर से 22.00 रुपए के उच्चतम स्तर तक गया है इस दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है हालांकि YTD यानी इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 19.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है वोलैटिलिटी की वजह से यह स्टॉक लगातार निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच चर्चा में बना हुआ है।
निवेशकों के लिए संकेत
कम पी ई रेशियो यह दिखाता है कि स्टॉक वैल्यूएशन के लिहाज से सस्ता है लेकिन मार्केट में भरोसे की कमी और बिजनेस परफॉर्मेंस से जुड़े सवाल निवेशकों के लिए चिंता का कारण हैं शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिहाज से इसमें मौके बनते रहते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों को इसमें जोखिम को देखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।