Gensol Engineering Share : नवीकरणीय ऊर्जा और इंजीनियरिंग सेवाओं से जुड़ी कंपनी जेंसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर बीते एक साल में भारी गिरावट का शिकार हुआ है स्टॉक 95.71 प्रतिशत टूटकर सिर्फ 39 रुपए 67 पैसे पर आ गया है जबकि सालभर पहले यह 1000 रुपए से ऊपर के स्तर पर था।
22 अगस्त के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 41 रुपए 76 पैसे से फिसलकर 39 रुपए 67 पैसे पर बंद हुआ आज के कारोबार में यह शेयर 39 रुपए 67 पैसे के न्यूनतम और अधिकतम स्तर तक सीमित रहा कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 153 करोड़ रुपए है और औसतन 33 हजार 820 शेयरों का कारोबार दर्ज किया जाता है कंपनी का पी ई रेशियो 1.48 है और इसमें डिविडेंड यील्ड उपलब्ध नहीं है।

सालभर का प्रदर्शन और मौजूदा स्तर
बीते एक साल में जेंसोल इंजीनियरिंग का शेयर 39 रुपए 67 पैसे के न्यूनतम स्तर से 1012 रुपए 35 पैसे के उच्चतम स्तर तक गया था यानी इस दौरान निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ है फिलहाल यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से लगभग 96 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है जिससे निवेशकों की संपत्ति का बड़ा हिस्सा डूब चुका है।
फाइनेंशियल नतीजे और बैलेंस शीट
दिसंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 345 करोड़ रुपए रहा है जो 56.42 प्रतिशत ज्यादा है ऑपरेटिंग खर्च 14 करोड़ 59 लाख रुपए रहा है जो 56.37 प्रतिशत घटा है शुद्ध लाभ 16 करोड़ 91 लाख रुपए रहा है जो 28.89 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है नेट प्रॉफिट मार्जिन 4.91 प्रतिशत रहा है EBITDA 65 करोड़ 43 लाख रुपए रहा है जो 44.29 प्रतिशत की वृद्धि है हालांकि कंपनी का टैक्स रेट निगेटिव 11.83 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
निवेशकों के लिए संकेत
जेंसोल इंजीनियरिंग के फाइनेंशियल नतीजे बेहतर दिख रहे हैं लेकिन स्टॉक में आई भारी गिरावट यह दर्शाती है कि निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है लो पी ई रेशियो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक बनाता है लेकिन जोखिम भी काफी अधिक है शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी बने रहने की संभावना है जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में स्थिति और नए प्रोजेक्ट्स पर नजर रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।