Globe Civil Projects Share : 22 अगस्त के कारोबारी सत्र में ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर 2.35 प्रतिशत गिरकर 80 रुपए 38 पैसे पर बंद हुआ पिछले कारोबारी सत्र में यह 82 रुपए 32 पैसे पर बंद हुआ था आज के कारोबार में स्टॉक ने 79 रुपए 99 पैसे के न्यूनतम और 84 रुपए 60 पैसे के उच्चतम स्तर को छुआ।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 480 करोड़ रुपए है और औसतन 11 लाख 30 हजार शेयरों का कारोबार दर्ज किया जाता है फिलहाल कंपनी का पी ई रेशियो उपलब्ध नहीं है और इसमें डिविडेंड यील्ड भी नहीं है।

सालभर का प्रदर्शन और मौजूदा स्तर
बीते एक साल में ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का शेयर 73 रुपए 44 पैसे के न्यूनतम स्तर से 95 रुपए के उच्चतम स्तर तक गया है हालांकि इस दौरान स्टॉक 14.91 प्रतिशत टूटा है कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है और इसके चलते इसमें लंबी अवधि के लिए संभावनाएं बनी हुई हैं।
फाइनेंशियल नतीजे और ऑर्डर बुक
जून 2025 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 67 करोड़ 35 लाख रुपए रहा है ऑपरेटिंग खर्च 4 करोड़ 77 लाख रुपए दर्ज हुआ है और शुद्ध लाभ 5 करोड़ 05 लाख रुपए रहा है कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 7.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है EBITDA 11 करोड़ 74 लाख रुपए रहा है टैक्स रेट 25.87 प्रतिशत दर्ज हुआ है कंपनी के पास ज्यादातर ऑर्डर सरकारी प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं जिससे निवेशकों के बीच भरोसा बनाने में कामयाब रहती है इसके अलावा कंपनी का ऑर्डर बुक है वह भी काफी डायवर्स है जिसमें इंस्टिट्यूशनल हेल्थकेयर और गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स यहां पर शामिल हैं कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में CPWD NBCC और TCIL जैसी बड़ी कंपनियां हैं जो बार बार ऑर्डर देती रहती हैं।
निवेशकों के लिए संकेत
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का फोकस सरकारी और संस्थागत प्रोजेक्ट्स पर है जिससे भविष्य में कंपनी की कमाई को स्थिरता मिल सकती है फिलहाल स्टॉक में वोलैटिलिटी जरूर है लेकिन इसकी मजबूत ऑर्डर बुक और विश्वसनीय क्लाइंट बेस इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।