सिर्फ 1 साल में 587% रिटर्न, 18.90 रुपए पर बंद हुआ यह पेनी शेयर, एलआईसी की 9 करोड़ की हिस्सेदारी

Jaiprakash Power Ventures Share : पावर सेक्टर की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का शेयर 22 अगस्त के कारोबारी सत्र में 0.89 प्रतिशत गिरकर 18 रुपए 90 पैसे पर बंद हुआ पिछले कारोबारी सत्र में यह 19 रुपए 07 पैसे पर बंद हुआ था आज के कारोबार में यह शेयर 18 रुपए 83 पैसे के न्यूनतम और 19 रुपए 15 पैसे के उच्चतम स्तर तक गया।

बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 587 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है कंपनी में देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की हिस्सेदारी भी है जिससे निवेशकों के बीच इस पर भरोसा और बढ़ जाता है कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12 हजार 916 करोड़ रुपए है औसतन 12 करोड़ 68 लाख 50 हजार शेयरों का कारोबार दर्ज किया जाता है कंपनी का पी ई रेशियो 6.72 है और इसमें डिविडेंड यील्ड उपलब्ध नहीं है।

सालभर का प्रदर्शन और मौजूदा स्तर

पिछले एक साल में जयप्रकाश पावर वेंचर्स का शेयर 12 रुपए 36 पैसे के न्यूनतम स्तर से 27 रुपए 70 पैसे के उच्चतम स्तर तक गया है यह तेजी इसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में खड़ा करती है स्मॉल कैप कैटेगरी का यह शेयर पावर सेक्टर में बढ़ते अवसरों का लाभ उठा रहा है।

फाइनेंशियल नतीजे और बैलेंस शीट

जून 2025 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1583 करोड़ रुपए रहा है जो 9.78 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है ऑपरेटिंग खर्च 214 करोड़ रुपए रहा है जो 9.69 प्रतिशत ज्यादा है शुद्ध लाभ 278 करोड़ रुपए दर्ज हुआ है जो 20.20 प्रतिशत कम है नेट प्रॉफिट मार्जिन 17.57 प्रतिशत रहा है EBITDA 601 करोड़ रुपए रहा है जो 23.81 प्रतिशत घटा है कंपनी का टैक्स रेट 36.03 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

निवेशकों के लिए संकेत

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का स्टॉक बीते साल में शानदार रिटर्न देने के बाद निवेशकों के बीच सुर्खियों में है एलआईसी जैसी बड़ी संस्था की हिस्सेदारी इसे भरोसेमंद बनाती है हालांकि मौजूदा नतीजों में रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट चिंता का विषय है शॉर्ट टर्म में इसमें वोलैटिलिटी रह सकती है लेकिन पावर सेक्टर की ग्रोथ और सरकारी नीतियों का फायदा इसे लंबे समय में मजबूती दे सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

Leave a Comment